क्या आपको जवाब मालूम है...
इस बार सरदारजी कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठे हैं। उनके लिए कार्यक्रम के नियमों में परिवर्तन कर दिया गया है। उन्हें दो करोड़ रुपए जीतने के लिए मात्र पांच प्रश्नों के जवाब देने पर हैं, पर वे नहीं दे पाए। आसान सा क्विज है, पर उनकी समझ में नहीं आया। अगर आप को जवाब मालूम हो तो जरूर बताएं-

प्रहला प्रश्न : 100 साल का युद्ध कितने वर्ष चला?
(अ) 116
(ब) 99
(स) 100
(द) 150
सरदार जी ने इस प्रश्न को `स्किप´ कर दिया।
दूसरा प्रश्न : `पनामा टोपी´ कौनसे देश में बनाई जाती है?
(अ) ब्राजील
(ब) चिले
(स) पनामा
(द) इक्वाडोर
सरदारजी ने इस प्रश्न पर स्टूडेंट की मदद मांगी।
तीसरा प्रश्न : रशियन लोग किस महीने को `अक्टूबर रिवोल्यूशन´ के नाम से मनाते हैं?
(अ) जनवरी
(ब) सितंबर
(स) अक्टूबर
(द) नवंबर
सरदारजी ने इस प्रश्न पर ऑडियन्स की मदद चाही।
चौथा प्रश्न : किंग जॉर्ज-6 के शुरूआत में क्या नाम आता है?
(अ) एडर
(ब) अलबर्ट
(स) जॉर्ज
(द) मनॉल
सरदारजी ने लक्की कार्ड की मदद मांगी।
पांचवा प्रश्न : प्रशांत महासागर मे `केनरी´ आईसलेंड का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(अ) केनरी बर्ड
(ब) कंगारू
(स) पप्पी
(द) चूहा
सरदारजी इस प्रश्न पर हॉट सीट से ही उठ खड़े हुए और कार्यक्रम छोड़ दिया।
*********************************************************************************
आप सोच रहे होंगे- कितना आसान क्विज है। आप वहां होते तो जरूर दो करोड़ जीत लाते। लेकिन इतना आसान ना समझिये- उत्तरों का मिलान कर लीजिए-
प्रहला प्रश्न : 100 सालों का युद्ध 116 साल तक लड़ा गया। यह युद्ध 1337-1453 तक चला।
दूसरा प्रश्न : पनामा की टोपी इक्वाडोर में बनाई जाती है।
तीसरा प्रश्न : `अक्टूबर रिवोल्यूशन´ रशिया में नवंबर माह में मनाई जाती है।
चौथा प्रश्न: किंग जॉर्ज का प्रथम नाम था अलबर्ट। सन् 1936 में उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
और पांचवे प्रश्न का उत्तर है - `पप्पी´, लेटिन शब्द इंसूलेरिया केनेरिया - जिसका मतलब होता है `आइसलैंड ऑफ द पप्पीज´

प्रहला प्रश्न : 100 साल का युद्ध कितने वर्ष चला?
(अ) 116
(ब) 99
(स) 100
(द) 150
सरदार जी ने इस प्रश्न को `स्किप´ कर दिया।
दूसरा प्रश्न : `पनामा टोपी´ कौनसे देश में बनाई जाती है?
(अ) ब्राजील
(ब) चिले
(स) पनामा
(द) इक्वाडोर
सरदारजी ने इस प्रश्न पर स्टूडेंट की मदद मांगी।
तीसरा प्रश्न : रशियन लोग किस महीने को `अक्टूबर रिवोल्यूशन´ के नाम से मनाते हैं?
(अ) जनवरी
(ब) सितंबर
(स) अक्टूबर
(द) नवंबर
सरदारजी ने इस प्रश्न पर ऑडियन्स की मदद चाही।
चौथा प्रश्न : किंग जॉर्ज-6 के शुरूआत में क्या नाम आता है?
(अ) एडर
(ब) अलबर्ट
(स) जॉर्ज
(द) मनॉल
सरदारजी ने लक्की कार्ड की मदद मांगी।
पांचवा प्रश्न : प्रशांत महासागर मे `केनरी´ आईसलेंड का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(अ) केनरी बर्ड
(ब) कंगारू
(स) पप्पी
(द) चूहा
सरदारजी इस प्रश्न पर हॉट सीट से ही उठ खड़े हुए और कार्यक्रम छोड़ दिया।
*********************************************************************************
आप सोच रहे होंगे- कितना आसान क्विज है। आप वहां होते तो जरूर दो करोड़ जीत लाते। लेकिन इतना आसान ना समझिये- उत्तरों का मिलान कर लीजिए-
प्रहला प्रश्न : 100 सालों का युद्ध 116 साल तक लड़ा गया। यह युद्ध 1337-1453 तक चला।
दूसरा प्रश्न : पनामा की टोपी इक्वाडोर में बनाई जाती है।
तीसरा प्रश्न : `अक्टूबर रिवोल्यूशन´ रशिया में नवंबर माह में मनाई जाती है।
चौथा प्रश्न: किंग जॉर्ज का प्रथम नाम था अलबर्ट। सन् 1936 में उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
और पांचवे प्रश्न का उत्तर है - `पप्पी´, लेटिन शब्द इंसूलेरिया केनेरिया - जिसका मतलब होता है `आइसलैंड ऑफ द पप्पीज´