शिल्पा बेहद प्रसन्न है...

शुरूआत से बात करें तो शिल्पा की दोस्ती अक्षय कुमार से साथ काफी समय तक रही। बाद में टि्वंकल खन्ना के बीच में आ जाने के कारण 2000 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। उसके बाद कुछ समय तक फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ भी उनके संबंध काफी दोस्ताना रहे, जो कि लगभग मंजिल तक पहुंचते-पहुंचते ही खत्म हो गए। शिल्पा अपने संबंधों के बारे में हमेशा से बेबाक रही है। शायद इसीलिए उसे इन बे्रकअप का झटका सहना पड़ा। इसलिए अब लंबे समय से चल रहे राज प्रकरण पर उसने चुप्पी साध रखी है। राज एक विवाहित व्यवसायी है। मीडिया की मानें तो 2004 से ही इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है। इसी कारण राज की पत्नी कविता ने उसे सन् 2007 में तलाक दे दिया। उस समय इनके चचेü अखबारों में जमकर उछाले गए। कविता ने शादी टूटने का स्पष्ट कारण शिल्पा को बताया था। तलाक के बाद से ही शिल्पा और राज में नजदीकियां लगातार बढ़ रही थीं। राज जहां पहले से ही जाने-पहचाने व्यवसायी थे, शिल्पा भी इसी दौरान बिग ब्रदर में आने के बाद से इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन गई। शिल्पा जहां अपने किसी भी कार्यक्रम फंक्शन में राज को बार-बार भारत बुलाती रहती है, वहीं राज ने भी शिल्पा की सुविधा को देखते हुए उसे लंदन में एक घर खरीदकर दे दिया है। 33 साल की शिल्पा और 28 वर्षीय राज की शादी की खबरें लगातार अखबारों में प्रकाशित हो रही हैं। कुछ चैनल वालों ने इनकी शादी करवा भी दी है। (पहली फोटो में जयपुर में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स टीम की जर्सी लोंचिंग के मौके पर गुफ्तगू करते राज कुंदरा व शिल्पा शेट्टी।)