राजू रतनानी की सड़क हादसे में मौत
एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के एसोसिएट प्रोफेसर राजू रतनानी की सड़क हादसे में पत्नी सहित मृत्यु हो गई। वे कार से जयपुर
से अजमेर जा रहे थे। उनकी कार आगे चल रहे टे्रलर से भिड़ गई, जिससे उनकी पत्नी मीना की मौके पर ही मौत हो गई और राजू रतनानी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनका बेटा निशांत भी उसी कार में था, जो सकुशल है।
करीब डेढ़ माह पूर्व ही यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन प्रोग्राम के सिलसिले में रतनानी साहब से मिलना हुआ था। उनका हंसमुख व्यक्तित्व किसी को भी प्रभावित करने में पूर्णतया सक्षम था। अभी चार दिन पूर्व ही यूनिवर्सिटी के एक अन्य एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवीण माथुर साहब से मिलना हुआ था। वे जयपुर ही आए हुए थे। उनके साथ रतनानी साहब को भी आना था, लेकिन वे किसी काम से नहीं आ पाए। कल शाम को अजमेर से आई फोटोज में जब राजू रतनानी का पासपोर्ट साइज फोटो देखा, तो सोचा था कि इन्होंने फिर कोई रिकॉर्ड कायम किया होगा, इसलिए फोटो आई है। समाचार क्या है जानने की इच्छा भी हुई, लेकिन इधर-उधर के काम में भूल गया और रात को जल्दी घर चला गया। सुबह उठकर अखबार पढ़ा, तो रतनानी और उनकी पत्नी की मौत की खबर से दुखी होना स्वाभाविक था। रतनानी साहब के कार्यों को उनके विद्यार्थी, सहयोगी और पूरी यूनिवर्सिटी कभी नहीं भूल पाएगी। आज जितने लोगों से मिलना हुआ, यह खबर सभी को दुखी किए हुए थी।

करीब डेढ़ माह पूर्व ही यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन प्रोग्राम के सिलसिले में रतनानी साहब से मिलना हुआ था। उनका हंसमुख व्यक्तित्व किसी को भी प्रभावित करने में पूर्णतया सक्षम था। अभी चार दिन पूर्व ही यूनिवर्सिटी के एक अन्य एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवीण माथुर साहब से मिलना हुआ था। वे जयपुर ही आए हुए थे। उनके साथ रतनानी साहब को भी आना था, लेकिन वे किसी काम से नहीं आ पाए। कल शाम को अजमेर से आई फोटोज में जब राजू रतनानी का पासपोर्ट साइज फोटो देखा, तो सोचा था कि इन्होंने फिर कोई रिकॉर्ड कायम किया होगा, इसलिए फोटो आई है। समाचार क्या है जानने की इच्छा भी हुई, लेकिन इधर-उधर के काम में भूल गया और रात को जल्दी घर चला गया। सुबह उठकर अखबार पढ़ा, तो रतनानी और उनकी पत्नी की मौत की खबर से दुखी होना स्वाभाविक था। रतनानी साहब के कार्यों को उनके विद्यार्थी, सहयोगी और पूरी यूनिवर्सिटी कभी नहीं भूल पाएगी। आज जितने लोगों से मिलना हुआ, यह खबर सभी को दुखी किए हुए थी।