सभी ब्लॉगरों को एक मंच पर लाने का प्रयास

हमारे पत्रकार साथी राजीव जैन ने देशभर के ब्लॉगरों को एक ही जगह इकट्ठा करने का प्रयास शुरू किया है। उन्होंने 'लिंक रोड' नाम से ब्लॉग बनाकर सभी ब्लॉगरों के एचटीएमएल पते वहां लगाए हैं। अगर आप भी ढूंढना चाहते हैं अपने शहर के ब्लॉगरों के नाम तो इस ब्लॉग पर जा सकते हैं। अभी महज शुरूआत है इसलिए हो सकता है आपको कई ब्लॉग वहां ना दिखें। लेकिन आप एक प्रयास में भागीदार अवश्य बन सकते हैं, अपने अथवा अपने परिचितों के ब्लॉग पते 'लिंक रोड' पर चस्पा करवाकर। हो सकता है आपके बाद आने वाला विजिटर उसी पते को ढूंढ रहा हो, जो आपने चस्पा करवाया है। श्री राजीव जैन से संपर्क करने के लिए आप उनके ईमेल mr.rajeevjain@gmail.com अथवा ब्लॉग पर जा सकते हैं। 'लिंक रोड' का ब्लॉग पता है- http://hindi-link.blogspot.com/